कोरबा,दर्री,17जुलाई2023।आज सावन अमावस्या, सावन सोमवार, हरेली त्यौहार के शुभ अवसर सशिमं एचटीपीपी के हिंदू समाज द्वारा कावड़ यात्रा कर रुद्राभिषेक किया गया।
इस अवसर पर शिव दुर्गा मंदिर कैलाश बिहार एचटीटीपी दर्री से जल भर कर कॉलोनी भ्रमण करते हुए, शिव धुन जपते हुए, शिव मंदिर छठ घाट पहुंचकर जल चढ़ाया गया।पंडित अरुण महाराज द्वारा विधि विधान से रुद्राभिषेक महाआरती की गई।

हिंदू समाज के प्रत्येक घर से प्रसाद लाकर वितरण किया गया। इस रुद्राभिषेक में पुरुष, महिलाएं, बच्चों सहित 70 लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर हेमंत महुलीकर, साथ ही नरेश जायसवाल, बद्री स्वर्णकार, शिवचरण साहू,अर्जुन सिंह पटेल, अरुण दास वैष्णव, राजू राम पटेल, साहेब लाल कर्ष, रमेश कुमार जैस, नन्द किशोर जायसवाल, कृष्णा मांझी, छोटे लाल श्रीवास, नवल किशोर शुक्ला, फिरथ राम साहू ( पार्षद), विजय सिंह ठाकुर, शेषनारायण जयसवाल, परिवार सहित एवं पतंजलि महिला मंडली के सभी सदस्य कांवर एवं लोटा में जल लेकर साथ रहे।