Thursday, July 24, 2025

          अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन 01 अक्टूबर को

          Must read

            जांजगीर-चांपा।वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षण तथा सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 अक्टूबर 2023 को नया ऑडिटोरियम भवन में प्रातः 11 बजे से अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के सुरक्षा एवं संरक्षण से संबंधित अधिनियम, माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण, कल्याण अधिनियम 2007 पर परिचर्चा, वृद्धजनों के लिए संचालित योजनाओं पर परिचर्चा तथा वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जएगा।

            स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जिला चिकित्सालय जांजगीर एवं रोग प्रतिरोधक औषधि का वितरण आयुष विभाग जांजगीर द्वारा आयोजित किया जाएगा। उप संचालक समाज कल्याण ने वरिष्ठ नागरिकों को उक्त शिविर में लाभ लेने की अपील की है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article