विशेष स्वास्थ्य शिविर में वृद्धजनों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
गरियाबंद । विश्व वृद्धजन दिवस के अवसर पर रविवार को कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत और जनपद पंचायत के सीईओ नरसिंग ध्रुव ने ग्राम भिलाई स्थित सियान सेवा सदन में वृद्धजनों को वाकिंग स्टिक, सहायक उपकरण एवं शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए संयुक्त कलेक्टर भगत ने कहा कि वृद्धावस्था बहुधा बचपन का पुनरागमन होता है। इस अवस्था में वृद्धजनों का देखभाल और सेवा-जतन की बहुत आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि वृद्धजन माता-पिता के समान है, वे अपने आप को अलग न समझे। उन्होंने कहा कि अपने नाती-पोते को लाड-दुलार के साथ बच्चों को ज्ञानवर्धक जानकारी साझा करें। इससे बच्चों को भी अच्छे संस्कार और जानकारी मिलेगी। सेवा सदन के संचालक को वृद्धजनों के सभी सुविधाओं एवं स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा। सियान सेवा सदन एवं प्रेरक संस्था के संचालक रामगुलाम सिन्हा ने वृद्धाश्रम की आवश्यकता और उसकी महत्ता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संस्था में अभी 25 वृद्धजन रह रहे है। यहां उनके रहने, खाने-पीने के साथ स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाता है। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक डोनर प्रसाद ठाकुर ने सियान सेवा सदन में विभाग द्वारा उपलब्ध सुविधाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही राज्य शासन द्वारा वृद्धजन के लिए संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी और उसका अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरण की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में वृद्धजनों को विविध बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही इनसे बचाव के उपाय बताये गये। साथ ही वहां उपस्थित वृद्धजनों से अपने क्षेत्र में निवास करने वाले 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के प्रत्येक नागरिक का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की अपील की और मतदान दिवस को भयमुक्त एवं बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के वृद्धजन, प्रेरक संस्था के पदाधिकारीगण, स्वास्थ्य से डॉ मोनू मिरई, डॉ गौतमी चन्द्राकर और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।