Friday, April 25, 2025

        कोरबा पुलिस की मानवीय चेहरा,मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को उपचार हेतु मानसिक चिकित्सालय किया गया रवाना

        Must read

          कोरबा। “सुशासन तिहार” अभियान के अंतर्गत कोरबा पुलिस द्वारा आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में चौकी सीएसईबी द्वारा क्षेत्र में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

          इसी क्रम में पम्प हाउस क्षेत्र से एक प्रार्थी द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि उनका पुत्र विगत 5-6 वर्षों से मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा उसका व्यवहार अत्यधिक आक्रामक हो गया है। उसकी हरकतों से परिवारजन एवं पड़ोसी भयभीत रहते हैं तथा कभी भी कोई गंभीर घटना घटित हो सकती है।

          आवेदन प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच की गई। प्रार्थी, गवाहों एवं वार्ड पार्षद के कथन लिए गए एवं अनावेदक  का चिकित्सकीय परीक्षण जिला चिकित्सालय कोरबा में कराया गया। चिकित्सकीय पुष्टि के उपरांत अनावेदक के विरुद्ध धारा 25, मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के तहत इस्तगाशा तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

          माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अनावेदक को उपचार हेतु मानसिक चिकित्सालय, सेंदरी (बिलासपुर) भेजा गया है।

          कोरबा पुलिस नागरिकों की सुरक्षा एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने हेतु सतत रूप से तत्पर है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article