Monday, March 17, 2025

            पति ने पत्नी को पीटा, पेट में लात मारा, गड़ासा से मारने की धमकी..FIR दर्ज

            Must read

            गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है जहां नगर पालिका पेंड्रा में रहने वाली एक शिक्षिका द्वारा अपने पार्षद पति पर गंभीर आरोप लगाया गया है। मामले में शिक्षिका ने पेंड्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, मामले की जांच की जा रही है।

            जानकारी के मुताबिक पेंड्रा के वार्ड क्रमांक 15 में रहने वाली शिक्षिका प्रियंका जायसवाल ने बताया कि 16 मार्च 2025 की सुबह करीब 9:30 बजे उनके पति ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और गड़ासा लेकर जान से मारने की धमकी दी।

            यह है घटनाक्रम

            पीड़िता के अनुसार, जब उन्होंने अपने पति का मोबाइल देख लिया, तो गुस्से में आकर पति ने बुरी तरह पीटा। उसके हाथों में नाखून से गहरे जख्म दिए, पेट में लात मारी, घर का सामान टीवी, टेबल और मोबाइल तोड़ दिया। किसी तरह जान बचाकर छिपते हुए उन्होंने दूसरे के मोबाइल से पुलिस को सूचना दी। शिक्षिका ने बताया कि इससे पहले भी वह 2 बार FIR दर्ज करा चुकी है और 2 बार SP ऑफिस में शिकायत कर चुकी हैं। एक बार उसके पति ने उसका हाथ तोड़ दिया था, लेकिन हर बार बहला-फुसलाकर या बच्चों को मारने की धमकी देकर केस वापस करा लिया।

            पीड़िता ने कहा कि “मैं और मेरे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं, मुझे अलग रहने और पुलिस की मदद की जरूरत है। मेरे पति लगातार धमकी देते हैं कि पुलिस और कानून मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मैं जब चाहूं तुम्हारा मर्डर कर सकता हूं।” प्रियंका जायसवाल ने पुलिस से अपने और बच्चों के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अपना सामान, दस्तावेज, गहने और बच्चों का सामान वापस दिलाने की अपील की है। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

            एफआईआर दर्ज


            पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 351(3) और 102 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। महिला के आरोपों के आधार पर मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर चालान पेश किया जाएगा।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article