Friday, January 10, 2025

        दोस्‍तों से रेप करवाता है पत‍ि, वीड‍ियो कॉल पर देखता है Live और फ‍िर.. मह‍िला की बातें सुन पुल‍िस के उड़े होश

        Must read

        पीड़िता का आरोप है कि उसका पति अपने दोस्तों के साथ जबरन यौन शोषण कराता था

        पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की

        उत्तर प्रदेश।यूपी के बुलंदशहर में एक मह‍िला ने अपने पत‍ि पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। मह‍िला ने कहा क‍ि पति तलाक देने की धमकी देकर दोस्तों से यौन शोषण कराता है। यही नहीं अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करता है। मह‍िला ने पुल‍िस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुल‍िस का कहना है क‍ि तहरीर मिलने के बाद आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

        उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज‍िले में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। विवाहिता ने अपने पति पर तलाक देने की धमकी देकर दोस्तों से यौन शोषण कराकर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

        कोतवाली देहात क्षेत्र निवासी पीड़िता का कहना है कि उसका निकाह गुलावठी क्षेत्र निवासी युवक के साथ हुआ था। विवाहिता के चार बच्चे हैं। तीन माह पहले पति विदेश से लौटकर आया है। आरोप है कि पति द्वारा तलाक देने की धमकी दिए जाने के बाद से उसने अपने दोस्तों को पत्नी के साथ यौन शोषण कराया। तलाक से बचने के लिए विवश होकर पति की बात मानने को मजबूर हो गई।

        दोस्‍तों से करवाता था यौन शोषण

        पीड़िता का आरोप है कि उसका पति अपने दोस्तों के साथ जबरन यौन शोषण कराता था। यही नहीं उसकी वीडियो भी बनाता था। एक-एक कर दो दोस्त तीन साल से यौन शोषण कर रहे थे। पीड़िता का कहना है कि जब उनके पति विदेश में थे, तब व्‍हॉट्सऐप कॉल कर फोन से पत्नी पर दवाब बनाता था और बात न मानने पर तलाक देने की धमकी देता था।

        पुल‍िस से लगाई न्‍याय की गुहार

        पीड़िता ने एसएसपी से मिलकर पति और दो दोस्तों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल सुनीता मलिक का कहना है कि पीड़िता उनसे नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

        पति समेत छह ससुरालीजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

        अहमदगढ़ में पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति समेत छह ससुरालीजन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है।क्षेत्र के गांव तालबिबियाना निवासी रूकसार पुत्री शमशुद्दीन ने बताया कि उसकी शादी चार अप्रैल 2016 को बुलंदशहर के मोहल्ला फैसलाबाद निवासी सलमान पुत्र अनवार के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था।  शादी में दिए गए दान-दहेज से ससुरालीजन खुश नहीं थे। शादी के करीब चार साल बाद ससुरालीजन ने दहेज में एक बाइक व प्लाट की और मांग शुरू कर दी।22 जनवरी 2023 को पति सलमान, ससुर, सास, देवर, जेठ, ननद ने एक राय होकर गाली-गलौज के बाद उसकी लाठी-डंडों से पिटाई कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकाल दिया। उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह सैनी का कहना है कि पति सलमान समेत छह ससुरालीजन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article