गरीब धन साय पीएम आवास पाकर है खुश

कोरबा 29 अप्रैल 2025/ लम्बे समय तक मजदूरी कर कुछ रुपए जोड़कर किसी तरह रोजी रोटी की व्यवस्था कर जीवन यापन करने वाले धन साय ने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन उनका खुद का पक्का आवास बन पाएगा। अब तक की जिंदगी को गरीबी में जीते आये धन साय को लगता था कि हर बार की तरह इस बार भी उन्हें बारिश में मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। उन्हें बारिश में टपकते हुए छत के नीचे रहना पड़ेगा। धनसाय की इतनी अधिक आमदनी भी नहीं थी कि वह अपनी झोपड़ी की जगह कोई पक्का मकान बना सके। बीते कई दशकों से मुसीबतों का सामना करते आये धन साय की किस्मत तब बदल गई जब उनका नाम भी प्रधानमंत्री आवास योजना में आया। पीएम आवास में नाम आने के बाद उन्होंने आवेदन की सभी प्रक्रिया पूरी की और उन्हें किस्तों में राशि मिलती गई। आखिरकार धन साय का पक्का मकान अब पूरा होने के कगार पर है..जल्दी ही उनका मकान पूर्ण हो जाएगा और वह भी अपने परिवार के साथ पक्के मकान में रह पाएगा।
पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत सरभोंका ग्राम पंचायत के निवासी धन से उराँव ने बताया कि वह अपनी पत्नी बहालो बाई और बच्चों के साथ निवास करते हैं। उन्होंने बताया कि गाँव में किसी तरह मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। उनकी आमदनी इतनी अधिक नहीं है कि वह पक्का मकान बनवा लें। उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना में नाम आने के बाद उन्हें पहले तो लगता था कि घर कैसे बनेगा। धीरे-धीरे राशि किस्तों में मिलती गई तो उनका मकान भी बनने लगा। अब मकान का काम अंतिम चरण में है, जल्दी है इसे पूरा कर इसमें रहने लगेगा। धन साय ने बताया कि गरीबी की वजह से वह जिंदगी भर झोपड़ी में रहता आया है। झोपड़ी में बारिश के दिनों में अत्याधिक परेशानी उठानी पड़ती है। बार-बार खपरो को ठीक करना पड़ता है और पानी टपकने से फर्श भी गीला होने लगता है। इस दौरान घर के कपड़े और अन्य सामान भी गीले होते रहते हैं। धनसाय ने कहा कि इस बारिश से पहले वह परिवार के साथ अपने नए पक्के मकान में रहने लगेगा। उन्होंने पीएम आवास जैसी योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हम सभी गरीब परिवारों की चिंता की है, इसी वजह से हमारा भी पक्के घर में रहने का सपना पूरा हो रहा है।