
कोरबा।छत्तीसगढ़ में 7 लोकसभा सीट पर तीसरा और आखिरी मतदान जारी है।इसी में कोरबा लोकसभा में भी मतदान सुबह 7 बजे से जारी है।लोग अपने घरों से निकल कर इस लोकतंत्र के पर्व में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं।कलेक्टर, एसपी,जिला पंचायत सीईओ सहित निगम आयुक्त ने भी सुबह 7 बजे शहरी क्षेत्र रामपुर पीडब्ल्यूडी के आदर्श मतदान केंद्र 127 में पहुंच कर अपना – अपना मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान उपरांत एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने सुरक्षा को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कोरबा जिले के अंदर त्रीस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है इसके अंदर केंद्रीय सुरक्षा बल, जिला बल एवं अन्य राज्यों से आए बल, एसपीओ हम सभी लोग जिला प्रशासन के साथ शांतिपूर्ण, निष्पक्ष वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है और मीडिया के बंधुओं के माध्यम से कोरबा के मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं इस चुनावी त्योहार में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लें और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने में जिला और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
उन्होंने आगे बताया पूरे जिले के अंदर सीएपीएफ एवं सुदृढ़ व्यवस्था लगाई गई है साथ ही साथ 118 पेट्रोलिंग टीम भी लगाई गई है जो लगातार सभी चीजों पर नजर रखे हुए हैं तो हमें पूरा विश्वास है शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराएंगे। एसपी तिवारी ने कहा जिला प्रशासन और पुलिस को जनता का भरपूर सहयोग मिलेगा ऐसा मेरी आशा नहीं पूर्ण विश्वास है।