स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु दिलायी गई शपथ
सरगुजा,अंबिकापुर।मतदाताओं को जागरूक करने अम्बिकापुर के मल्टीपरपज स्कूल में साइकल रैली तथा वॉकथान का भी आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं, जूनियर एनसीसी, स्काउट-गाइड, रोवर-रेंजर व एनएसएस के छात्रों सहित आमजनों ने रैली में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। आईजी सरगुजा अंकित गर्ग ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव सहित अधिकारी कर्मचारियों ने साइकिल रैली के जरिए मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया। मल्टीपरपज स्कूल से शुरू होकर यह रैली गांधी स्टेडियम में खत्म हुई।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन ने स्वीप गतिविधियों के तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी को वचन दिलाई। कलेक्टर ने आगामी निर्वाचन में लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई।
उल्लेखनीय है कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 2 अगस्त से 31 अगस्त तक दावा आपत्ति प्राप्त किया जायेगा। इन दावा आपत्तियों का 22 सितंबर तक निराकरण कर 4 अक्टूबर को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। 12 एवं 13 अगस्त 2023 तथा दिनांक 19 एवं 20 अगस्त 2023 को विशेष अभियान द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त किया जावेगा।