Thursday, April 17, 2025

          वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों का मतदाताओं में दिखा असर

          Must read

          गरियाबंद 18 नवम्बर 2023।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के कुशल मार्गदर्शन में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत गरियाबंद जिले में मतदान शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन के विशेष प्रयासों से जिले में इस बार पिछले विधानसभा निर्वाचन से मतदान में बढ़ोतरी हुई है।
            उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आकाश छिकारा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा जिले में मतदाताओं को जागरूक करने वृहद रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्तर पर किया गया। जिसके माध्यम से जिले के मतदाताओं एवं आम नागरिकों को लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए, उन्हें सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा मतदान तिथि 17 नवम्बर को जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को प्रेरित करने तथा उन्हें मतदान के दौरान जरूरी सुविधा प्रदान करने के भी उपाय सुनिश्चित किए गए थे। इसके अंतर्गत गरियाबंद जिले में आदर्श, संगवारी, युवा मतदान केन्द्र, पीवीजीटीएस, दिव्यांग मतदान केन्द्रों की स्थापना कर वहॉ पर जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई। आदर्श मतदान केन्द्रों में छत्तीसगढ़ी एवं ग्रामीण संस्कृति पर आधारित बेहतरीन साज-सज्जा मतदाताओं के लिए खासा आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके अलावा संगवारी एवं आदर्श मतदान केन्द्रों में मतदाताओं को आवश्यक सुविधा एवं परिवेश उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया था। इसके साथ ही आदर्श मतदान केन्द्रों में अपने नन्हे-मुन्हे बच्चों के साथ मतदान केन्द्रों में आने वाले शिशुवती माताओं के बच्चों की देखरेख की सुविधा हेतु अस्थाई आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण किया गया था। जहॉ पर बच्चों को मनोरंजन एवं विश्राम, पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। इसके साथ ही आदर्श मतदान केन्द्रों में अच्छी गुणवत्ता वाले फर्नीचर, रैम्प, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, तथा छांव के लिए टेंट एवं शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।  जिसका असर कल मतदान दिवस पर मतदान केंद्रों में लगी मतदाताओं की लंबी कतारों के रूप में नजर आया। जिले में सभी वर्गों के मतदाताओं ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article