Sunday, April 20, 2025

        अधिवक्ता संघ के चुनाव में नूतन सिंह ठाकुर ने सचिव पद के लिये पुनः ठोकी दावेदारी

        Must read

          पिछले 2 वर्ष में किये उल्लेखनीय कार्यों को मिल रहा उन्हें अच्छा प्रतिसाद

          पुनः सचिव पद लिये प्रबल दावेदार

          कोरबा। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के चुनाव की तारीख (7 अप्रैल) जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रतिस्पर्धियों के बीच प्रचार अभियान भी तेज हो चला है। चुनाव मैदान में सचिव पद के लिए नूतन सिंह ठाकुर पसंदीदा और सशक्त उम्मीदवार के तौर पर सामने आए हैं। नूतन सिंह ठाकुर वर्तमान में भी सचिव पद के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।

          नूतन सिंह ठाकुर ने एक चर्चा के दौरान बताया कि उन्होंने अपने सचिव कार्यकाल में संघ और अधिवक्ताओं की बेहतरी के लिए अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए पदाधिकारियों के समन्वय से अनेक कार्य किये हैं। उन्होंने बताया कि अधिवक्ता साथियों का भरपूर सहयोग उन्हें मिल रहा है।
          नूतन सिंह ठाकुर द्वारा सचिव कार्यकाल के समय की उपलब्धियों पर एक नजर

          नूतन सिंह ने बताया कि संघ के सद्स्यों के लिए बहुप्रतिक्षित बीमा योजना हुई लागू, लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, सुरक्षा के लिए अधिवक्ता भवन कोरबा के सभी कमरो में, कोरबा तहसील में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, सुविधाओ में वृद्धि करते हुए खोला गया अधिवक्ता भवन में टायपिंग, फोटोकापी, ई-स्टांप सेंटर, कैंटीन, संघ के सामर्थ्य के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने विशाल रैली एवं प्रदर्शन का हुआ आयोजन, अधिवक्ता खेल महोत्सव का आयोजन,अधिवक्ता परिवारों के लिए पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन, विकास के लिए अधिवक्ता चेम्बरों का निष्पक्ष आबंटन, कोरबा तहसील, बरपाली तहसील में नवीन भवन की उपलब्धि विशेष उल्लेखनीय रही।
          साथ ही संघ की आमदनी बढ़ाने के लिए कार्य हुए जिसमें फीस, वकालतनामा/मेमो बिक्री के अलावा किराया से प्रतिमाह संघ को आमदनी हो रही है। संघ का कोष 13 लाख से बढकर 32 लाख हो चुका है। सचिव नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि संघ की गरिमा एवं मान-सम्मान के लिए वोट बैंक की राजनीति छोडकर कड़े कदम उठाए गए। अधिवक्ता भवन में मद्यपान, धुम्रपान पर पाबंदी लगाई गई।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article