कलेक्टर ने ज्ञापन प्राप्त कर व्यवस्थित ढंग से धान खरीदी कार्य संपादित करने के दिए निर्देश
कोरबा, 19 नवम्बर 2025/धान खरीदी व्यवस्था को सुचारू और निर्विघ्न बनाए रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ एवं धान खरीदी ऑपरेटर संघ ने अपनी प्रस्तावित हड़ताल को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है।
इसी क्रम में जिले के उक्त संगठनों के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर अजीत वसंत से भेंट कर हड़ताल स्थगन संबंधी ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर श्री वसंत ने ज्ञापन प्राप्त कर कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया तथा सभी अधिकारियों–कर्मचारियों से समय पर व व्यवस्थित ढंग से धान खरीदी कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो, यह जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
जिला खाद्य अधिकारी ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि संघ ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। संघ का कहना है कि धान खरीदी सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा न आए, इसलिए हड़ताल रोकने का फैसला लिया गया है। संघ ने उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी मांगों के निराकरण के लिए सकारात्मक पहल करेगा, जिससे भविष्य में किसी तरह की असुविधा उत्पन्न न हो। दोनों संगठनों ने प्रशासन के आश्वासन पर विश्वास जताते हुए धान खरीदी कार्य में पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया।





