एमसीबी/12 मार्च 2025/ जिले में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में जनपद पंचायत के अमृत सदन सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागीय विषयों की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई और विभिन्न विभागों के लंबित कार्यों की समीक्षा की गई और शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए।

वहीं कलेक्टर ने बताया कि राजस्व विभाग के तहत जमीन आवंटन, ऋण पुस्तिका, नक्शा-खसरा जैसे महत्वपूर्ण प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के लिए निर्देश दिए गए। वही लोक निर्माण विभाग से संबंधित सर्किट हाउस, जिला पंचायत भवन, पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने स्थित भवनों को खाली कराने और मनेंद्रगढ़- खड़गवां- भरतपुर में सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को आमाखेरवा में 220 बेड का अस्पताल, खोंगापानी में मेडिकल हॉल और पीएचसी खड़गवां व आयुष सीएचसी की पार्किंग व्यवस्था को जल्द पूरा करने को कहा गया। शिक्षा विभाग के तहत स्कूल, गर्ल्स कॉलेज, नवोदय विद्यालय, और आयुष हॉस्टल के लिए जमीन आवंटन को स्वीकृति दी गई। वन विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाली भूमि का निरीक्षण कर कार्य शुरू करने की बात हुई। ऊर्जा विभाग को चिरमिरी, डोमनहिल और खोंगापानी में ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए गए। खेल विभाग को खेल सुविधाओं के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए कहा गया। पर्यटन विभाग से गोंडवाना फॉसिल पार्क में वॉशरूम और पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने और जेल रोड में म्यूज़ियम निर्माण का कार्य जल्द पूरा करने के लिए कहा गया। वहीं औद्योगिक विकास विभाग से 2021 से लंबित उद्योग कार्यालय के प्रकरण का शीघ्र निपटारा करने को कहा गया। उद्यानिकी (हॉर्टिकल्चर) और पशुपालन विभाग को बकरी पालन केंद्र बिहारपुर और पोल्ट्री फार्म के लिए पिपरिया व बंजी बुंदेली में जमीन आवंटन करने के निर्देश दिए गए। नगर पालिका विभाग को मनेंद्रगढ़ में सामुदायिक भवन, कोटाडोल में वॉशरूम, और नगर पालिका परिसरों में पार्किंग व्यवस्था बनाने को कहा गया। महिला एवं बाल विकास विभाग को इमली गोलाई में गर्ल्स हॉस्टल निर्माण के लिए भूमि आवंटन करने को कहा गया, जबकि मानसिक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मानसिक चिकित्सालय हेतु जमीन आवंटन की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही पेंशन प्रकरणों, पदोन्नति और अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े मामलों का शीघ्र समाधान करने के लिए कहा गया। ग्रामीण विकास विभाग को प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश मिले। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में सभी प्रकार के निर्वाचन कार्य सम्पन्न हो चुके हैं, वे अपने-अपने विभागों से जुड़े लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटाएं और तय समय-सीमा में कार्यों को पूर्ण करें ताकि जिले में विकास कार्यों की गति बनी रहे।
इस बैठक में संयुक्त कलेक्टर सी.एस. पैकरा, अपर कलेक्टर अनिल सिदार, जनपद पंचायत सीईओ अंकिता सोम शर्मा, एसडीएम लिंगराज सिदार, तहसीलदार, सर्व जनपद सीईओ, सभी नगर पंचायत सीएमओ, जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
