Friday, November 22, 2024

        उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने श्रीराम मंदिर प्रांगण बालको में सामुदायिक भवन और आरएसएस नगर में किचन शेड का किया भूमिपूजन

        Must read

        विधायक निधि से कुल 20 लाख के कार्यों का भूमिपूजन

        कोरबा। नगर के विधायक और वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने गुरुवार को वार्ड क्रमांक 39 और वार्ड क्रमांक 23 में विधायक निधि से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
        वार्ड क्रमांक 39 बालको स्थित श्री राम मंदिर प्रांगण में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में सामुदायिक भवन निर्माण लागत 10 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया गया, इसी तरह वार्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकर शुक्ल नगर दुर्गा पंडाल में किचन शेड और अन्य विकास कार्यों लागत 10 लाख का मंत्री श्री देवांगन ने भूमिपूजन किया।


        इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जब श्री राम मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की पूजन अर्चना में सम्मिलित हुआ था तब श्री राम मंदिर समिति के माननीय सदस्यों द्वारा मंदिर प्रांगण में सामुदायिक भवन की मांग रखी थी, तब इस मांग को तत्काल स्वीकृति दी गई, और अब सिर्फ कुछ महीने बाद ही इस कार्य का भूमिपूजन किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री राम मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा मंत्री श्री देवांगन का शाल श्रीफल के साथ अभिनंदन किया।

        इसी तरह वार्ड क्रमांक 23 में दुर्गा पंडाल में किचन शेड और अन्य विकास कार्यों की आज आधारशिला रखी गई है।
        विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रति जनता के विश्वास से ही आज विधानसभा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में निरंतर विकास कार्य हो रहे हैं। कोरबा शहर में अधोसंरचना विकास, जनता की मूलभूत सुविधाओं से लेकर सड़कों का विस्तार हो रहा है। मोदी की गारंटी में किये वादों को पूरी प्रतिबद्धता से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। वहीं कल्याणकारी योजनाओं से जनता के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज हर क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात जनता को मिल रही है। इससे क्षेत्र के विकास के साथ ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को भी गति मिल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जो विकास कार्य ठप्प पड़े थें, योजनाओं के नाम पर केवल भ्रष्टाचार किये गए, किसानों के अधिकारों का हनन हुआ और जनता से किये वादे केवल कागजों तक ही सिमित रहे। लेकिन आज भाजपा सरकार में सुशासन के सूर्योदय और प्रधानमंत्री के विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प से पूरे प्रदेश का कायकल्प हो रहा है।


        इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेन्द्र देवांगन, नरेंद्र पाटनवर, मंडल अध्यक्ष शिव बालक तोमर, महामंत्री और पार्षद लुकेश्वर चौहान, शैलेन्द्र सिंह, सत्येंद्र दूबे, संजय पांडेय, अर्चना रुणिझा, लखन चन्द्रा, मुकेश शुक्ला, केशव चन्द्रा, वैभव शर्मा व
        भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पार्षद अब्दुल रहमान, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, लक्ष्मण श्रीवास, पंडित रविशंकर दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी संजय सिंह, नूतन राजवाड़े सहित अन्य उपस्थित रहे।।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article