Thursday, May 29, 2025

        उद्योग मंत्री श्री देवांगन 05 मई को बालको नगर जोन के चार वार्डों को देंगे 42.30 लाख के विकास कार्यों की सौगात

        Must read

          कोरबा , 04 मई 2025/ नगर विधायक, प्रदेश के वाणिज्य उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन सोमवार 05 मई को नगर निगम कोरबा के बालको जोन के अंतर्गत 42 लाख 30 हजार रूपए के विभिन्न विकास कार्याे का भूमिपूजन करेंगे। इनमे वार्ड क्रमांक 34 बेलगरी बस्ती बजरंग चौक के पास सास्कृतिक मंच निर्माण कार्य लागत राशि 6.00 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 34 चेक- पोस्ट भदरापारा में सामुदायिक भवन के सामने मंच निर्माण कार्य लागत राशि 5.00 लाख रूपए, वार्ड क्र. 39 राम मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 7.00 लाख रूपए, वार्ड क्र. 36 नया रिस्दा कब्रिस्तान के पीछे झेरिया, धोबी/बरेठ समाज भवन के पास शौचालय, मुत्रालय निर्माण (महिला/पुरूष) लागत 5.00 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक 38 अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल बालको कोरबा में सायकल स्टैण्ड निर्माण कार्य 6.30 लाख रूपए एवं वार्ड क्रमांक 34 में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत राशि 13.00 लाख रूपए शामिल है। इस अवसर पर कोरबा के महापौर संजूदेवी राजपूत भी उपस्थित रहेंगी।

                  More articles

                  - Advertisement -

                      Latest article