कोरबा 21 दिसंबर 2023।कोरबा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के फोटोयुक्त मतदाता सूची मुद्रण कार्य वर्ष 2023-24 हेतु खुली निविदा 03 जनवरी 2024 तक दोपहर 03 बजे तक सील बंद कार्यालय सामान्य निर्वाचन शाखा में आमंत्रित की गई है। कोरबा जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20-रामपुर, 21-कोरबा, 22-कटघोरा और 23-पाली-तानाखार कुल 1080 मतदान केंद्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की मूल प्रतियां एवं पूरक सूचियों का मुद्रण लेजर प्रिंटिंग कार्य किया जाना है।
फोटो युक्त मतदाता सूची मुद्रण कार्य वर्ष 2023-24 हेतु सूचना प्रकाशित
Must read
More articles
- Advertisement -