जांजगीर-चांपा 08 अक्टूबर 2024। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के माध्यम से गांव-गांव में रोजगार दिवस मनाया गया। इसके माध्यम से जॉबकार्डधारी परिवारों, ग्रामीणों की जॉबकार्ड, मजदूरी आदि को लेकर जो समस्याएं या प्रश्न सामने आए उनका समाधान मौके पर ही किया गया। इसके अलावा मनरेगा के दिशा-निर्देशों के साथ सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों से अवगत कराया गया।
कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में प्रत्येक माह की 7 तारीख को रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जनपद पंचायत बलौदा, नवागढ़, पामगढ़, बम्हनीडीह, अकलतरा की ग्राम पंचायतो में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। मनरेगा के रोजगार सहायकों ने योजना से गांव में ही रोजगार दिया जा रहा है। इसलिए गांव के विकास में अपनी हिस्सेदारी निभायें। इस दौरान प्रधानमंत्री योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना के साथ किए जा रहे कार्यों से भी अवगत कराया।