Friday, April 25, 2025

        पहलगांव आतंकी हमले में निर्दोष हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या : जिला कांग्रेस कमेटी ने कैंडल जला कर दी श्रद्धांजलि

        Must read

          कोरबा।जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगांव में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में आतंकियों ने बस को निशाना बनाते हुए उसमें सवार पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और हिंदू होने पर उन्हें गोलियों से भून दिया। इस कायराना हरकत में कई निर्दोष श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई जबकि अनेक लोग घायल हो गए

          इस हृदयविदारक घटना के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के नेतृत्व में जेलगांव चौक पर कैंडल जला कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, युवजन एवं स्थानीय जनता ने भारी संख्या में भाग लिया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान कैंडल जला कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। लोगों की आंखों में आक्रोश और पीड़ा साफ दिखाई दे रही थी।

          जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नत्थू लाल यादव ने बताया  आतंकियों द्वारा किया गया इस अमानवीय कृत्य की हम कठोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार धर्म पूछकर निर्दोष लोगों की हत्या करना आतंकवाद का घिनौना चेहरा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

          उपस्थित लोगों ने भारत सरकार से मांग की कि दोषियों को शीघ्र चिन्हित कर सख्त से सख्त सज़ा दी जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कठोर कदम उठाए जाएं।कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

          यह श्रद्धांजलि सभा न केवल एक संवेदनात्मक पहल थी, बल्कि यह संदेश भी थी कि आतंक के खिलाफ देश एकजुट है, और हम सब मिलकर इस नासूर को जड़ से समाप्त करने के लिए कटिबद्ध हैं।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article