Sunday, October 19, 2025

            कलेक्टर से प्रेरित होकर सात साल की मेहर ने की मतदान करने की अपील..देखें वीडियो

            Must read

              मनेंद्रगढ़।विदित हो की आगामी 7 मई को सरगुजा समेत रायपुर बिलासपुर कोरबा, जांजगीर चांपा रायगढ़ दुर्ग में लोकसभा निर्वाचन होना है , लोकतंत्र में मतदाता सबसे अहम भूमिका निभाने वाले होते है जिसे विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को साकार रूप मिलता है और एक समावेशी सरकार का निर्माण किया जाता है । इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है , कोरबा लोकसभा अंतर्गत मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी आर वेंकट से प्रेरित होकर मेहर जैन ने छोटे से गीत के माध्यम से जिले के समस्त मतदाताओं से शतप्रतिशत मतदान हेतु विनम्र अपील की है।

              गीत के माध्यम से मेहर ने 7 मई को इधर उधर जाने का बहाना नही बनाने और मतदान कर फर्ज निभाने हेतु अनुरोध किया है। जिससे एम सी बी की गरिमा और मतदान प्रतिशत बढ़ सके।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article