Saturday, November 8, 2025

            समर्थ ट्रस्ट के प्रेरणादायक नवाचार मॉडल.. अंजोर 2025 का हुआ आयोजन

            Must read

              कवर्धा।समर्थ ट्रस्ट के द्वारा प्रेरणादायक नवाचार मॉडल..अंजोर 2025 का  आयोजन किया गया, जिसने लगभग 1,000 लोगों को कवर्धा, छत्तीसगढ़ में एक साथ लाने का काम किया। अपनी संस्कृति, जीवन, पारिस्थितिकी तंत्र और नवाचारों का उत्सव मनाने के लिए।

              ये 1,000 नवप्रवर्तक ये वही लोग हैं जिनके साथ समर्थ ट्रस्ट, छत्तीसगढ़ एग्रीकॉन सोसाइटी, वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया, और प्रदान लगातार काम कर रहे हैं और उनकी उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं। समर्थ ट्रस्ट ने कई प्रेरणादायक नवाचार मॉडल प्रस्तुत किए जिसमें मुख्य रूप से बायोगैस सिस्टम, मंडप खेती (ट्रेलिस फार्मिंग), एकीकृत कृषि प्रणाली, और स्थानीय घासों से ‘बिरेन मालाएं’ बनाने वाले महिला-नेतृत्व वाले उद्यम। साथ ही शिक्षा किट्स, वाटरशेड पहलें, और बहुत कुछ भी प्रदर्शित किया गया।

              इस पूरी टीम को उनके प्रेरणादायक कार्य  और कॉमनलैंड को इस विचार को विकसित कर आयोजन करने के लिए खूब बधाई दी जा रही है।

              इस आयोजन में समर्थ ट्रस्ट की प्रबंध न्यासी सुश्री ग़ज़ाला पॉल और राज्य प्रमुख  कृष्ण श्रीनिवासन,इक़बाल बैग,COO, पारसनाथ यादव, दीपक बिस्वास, पीलेश्वर सिंह राजपूत और अन्य टीम मेंबर्स की गरिमामयी उपस्थिति रही।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article