Saturday, April 19, 2025

        पीपीईएस एंट्री में तेजी लाने के निर्देश जारी

        Must read

          एफआरए ग्राम बड़वाही रोझी और कटकोना में वनाधिकार आवेदनों का होगा तत्काल निराकरण

          मनेंद्रगढ़।कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों को शत-प्रतिशत पीपीईएस एंट्री करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने एसईसीएल चिरमिरी और एसईसीएल हसदेव एरिया के अधिकारियों को भी पीपीईएस सॉफ्टवेयर में कर्मचारियों की एंट्री करने के निर्देश दिये।

          इसके पश्चात जिला वनाधिकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चिन्हांकित एफआरए ग्राम बड़वाही रोझी और कटकोना में पात्रतानुसार व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकार पत्र और सामुदायिक वन संसाधन पत्र के माँग आवेदनों का निराकरण तत्काल करने के निर्देश दिये गये। बैठक में डीएफओ एलएन पटेल, प्रभारी अपर कलेक्टर अभिलाषा पैकरा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण भगत, एसडीएम खड़गवां विजेंद्र सारथी, डिप्टी कलेक्टर सीएस पैकरा तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article