कोरबा 9 जून 2023। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) 10 जून से 27 जून के मध्य निर्वाचन कार्यालय सामान्य शाखा कोरबा में किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से प्रतिनिधियों की सूची तथा एक फोटोग्राफ प्रमाणित कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस, मोबाइल, कैमरा, स्पाई पेन आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट मशीनों का एफएलसी के लिए सूची उपलब्ध कराने के निर्देश
Previous article
- Advertisement -