Saturday, May 3, 2025

        जिले में “एक राष्ट्र एक राशनकार्ड” योजना के तहत ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने के निर्देश

        Must read

          एमसीबी/01 जनवरी 2025/ मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी-भरतपुर जिले में “एक राष्ट्र एक राशनकार्ड” योजना के तहत हितग्राहियों का ई-केवाईसी कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी ई-पॉस उपकरण के माध्यम से पूरा किया जाना अनिवार्य है। वर्तमान में राज्य के कुल 2.71 करोड़ हितग्राहियों में से 2.33 करोड़ का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है, जबकि 38 लाख का कार्य शेष है। वहीं एमसीबी जिले के कुल 3,65,697 राशन कार्ड धारकों में से अब तक 3,02,935 का ई-केवाईसी पूर्ण कर लिया गया है। शेष 62,762 हितग्राहियों का कार्य अभी बाकी है। जिले में ई-केवाईसी कार्य की प्रगति 81.39 प्रतिशत है, जो कि राज्य के औसत 84.76 प्रतिशत से कम है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार eKYC कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं खाद्य अधिकारी ने सर्व खाद्य निरीक्षक मनेंद्रगढ़, केल्हारी, खड़गवां, चिरमिरी और सर्व संचालक/विक्रेता शा.उ.मू. दुकान एमसीबी एवं आयुक्त नगर पालिका निगम चिरमिरी, सर्व नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत, झगराखाण्ड, खोंगापानी, नई लेदरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनेन्द्रगढ़ और सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ, खड़गवां, भरतपुर को निर्देश दिये गए है कि जिले में ई-केवाईसी का कार्य अन्य जिलों की तुलना में धीमा है,
          अतः ई-केवाईसी के कार्य को प्राथमिकता देते हुए 100 प्रतिशत ई-केवाईसी को लक्ष्य मानकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। वही विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों को प्रतिदिन समीक्षा किया जायेगा।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article