Thursday, April 17, 2025

          06, 10 और 14 नवंबर को निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने के निर्देश

          Must read

          कोरबा 03 नवंबर 2023।विधानसभा निर्वाचन 2023 आयोग के निर्देशानुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के आज्ञापक प्रावधानों के अंतर्गत कोरबा जिले के विधानसभा निर्वाचन हेतु घोषित अभ्यर्थियों को दस्तोवज के साथ 06, 10 एवं 14 नवंबर को व्यय लेखा के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। नोडल अधिकारी व्यय लेखा सरोज महिलांगे ने बताया कि उक्त तिथि को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20 रामपुर, विधानसभा क्रमांक 21 कोरबा, विधानसभा क्रमांक 22 कटघोरा और विधानसभा क्रमांक 23 पाली-तानाखार के अंतर्गत सभी अभ्यर्थियों के व्यय लेखा की जांच की जाएगी। अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि में सामान्य निर्वाचन कार्यालय कोरबा के निर्धारित कक्ष व्यय लेखा शाखा में दस्तावेज के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article