Thursday, March 13, 2025

            कृषकों को सुगमता पूर्वक बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदान सामाग्री उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा सघन जांच अभियान जारी

            Must read

            जांजगीर चांपा 1 मार्च 2025 / कलेक्टर  आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला स्तरीय उर्वरक नियंत्रण दल द्वारा जिले के कृषकों को सुगमता पूर्वक गुणवत्तायुक्त कृषि आदान बीज,उर्वरक,कीटनाशक उपलब्ध हो इस हेतु निरीक्षण दल द्वारा लगातार जिले में बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का सघन जांच किया जा रहा है ।

            उप संचालक कृषि ललित मोहन भगत ने बताया कि विकासखण्ड नवागढ़ में ग्राम कटौद में कृषको के द्वारा अधिक मुल्य पर उर्वरक विक्रय की शिकायत पर जांच किया गया , जिसमें दिनेश यादव के घर में अवैध यूरिया भंडारण पाया जाने के फलस्वरूप कार्यवाही की गई । संबंधित से जप्त 86 बोरी यूरिया , 10 बोरी एनपीके और अन्नदाता सुपर फास्फेट 15 बोरी को नवागढ़ थाना प्रभारी के हस्ते विधिवत सुपुर्द किया गया । इस अवसर पर मनीष कुमार मरकाम,आर  के सोनवानी डी एस नेताम  जे  पी बघेल,  शिव कुमार राठौर, धनंजय साहू उपस्थित थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                        Latest article