जांजगीर-चांपा 3 अक्टूबर 2024। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में पशुपालकों की बकरी, भेड प्रजाति के पशुओ में पशु स्वास्थ्य एवं पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत पी.पी.आर रोग से बचाव के लिए सघन टीकाकरण कार्यक्रम 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। सघन टीकाकरण कार्यक्रम विकासखण्डों में आयोजित किया जाएगा। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डा.ए.एल.सिंह ने बताया कि पी.पी.आर. रोग जिसे भेड-बकरियों के प्लेग के रूप में भी जाना जाता है, अत्यंत संक्रामक विषाणुजनित बीमारी है जिससे ग्रसित पशुओं को बुखार, मुंह में छाले, दस्त एवं निमोनिया हो जाता है एवं मृत्यु की अत्याधिक संभावना रहती है। टीकाकरण कार्यकम में जिले के लगभग 36 हजार पशुधनों को जिले के समस्त विभागीय अमले के गठित टीकाकरण दलों द्वारा टीकाकरण किया जाना है। जिसके लिये जिला स्तर पर मानीटरिंग हेतु कंट्रोल रूम एवं जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उसी प्रकार विकासखंड स्तर पर पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। विकासखंड नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि टीकाकरण के पूर्व ग्रामों में व्यापक प्रचार प्रसार एवं मुनादी कराते हुये शत प्रतिशत पशुओं में टीकाकरण कार्य पूर्ण किया जाये।
छोटे पशुओं में सघन पीपीआर टीकाकरण अभियान 1 से 31 अक्टूबर तक आयोजित
Must read
More articles
- Advertisement -