कोरबा।नगर पालिक कोरबा के दर्री जोन क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 54 जमनीपाली से भाजपा पार्षद प्रत्याशी मुकुंद सिंह कंवर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ वार्ड के विभिन्न ग्रामों में जाकर आम सभा आयोजित कर रहें हैं।बता दें कि नगर पालिक निगम चुनाव का प्रचार अब पूरे शबाब पर है, हर प्रत्याशी जीत के लिये जी तोड़ मेहनत कर रहा है,ऐसे में भाजपा पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 54 से वार्ड में ही निवासरत मुकुंद सिंह कंवर घर-घर जाकर मिलने के साथ साथ आम सभा आयोजित कर अपने पक्ष में मतदान करने मतदाताओं से आग्रह कर रहे हैं।
उन्होंने आज कुमगरी और बरेलीमुडा में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा आप लोगो के प्यार और आशीर्वाद से मैं चुनाव जीतूंगा तो वार्ड के लोगों के सुझाव से ही हर काम करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि वार्ड में लोगों की मूलभूत सुविधाएं साफ सफाई,बिजली, सड़क,पानी मेरा पहला काम होगा।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी मुकुंद सिंह कंवर के पक्ष में मतदान कर भाजपा को विजयी बनाने वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी सभा को संबोधित किया।