एमसीबी/28 नवम्बर 2025/ विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ स्तर अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर गणना पत्रक एकत्रित करने का कार्य तेजी से जारी है।


केल्हारी तहसील के ग्राम पंचायत बुलाकी टोला में बीएलओ दिनेश कुमार तिवारी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीण रामलाली एवं सीमा के गणना पत्रक प्राप्त किए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत रोकड़ा में बीएलओ बिंदु गोंड ने घर-घर पहुँचकर ग्रामीणों से गणना पत्रक एकत्र किए।


निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहते हुए मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटि-रहित बनाने के लिए लगातार सर्वे कर रहे हैं। घर-घर सत्यापन के दौरान बीएलओ द्वारा मतदाताओं की जानकारी का मिलान, नए नामों का पंजीकरण, त्रुटि सुधार तथा फ़ॉर्म- 6, 7 और 8 की जानकारी देकर आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन भरने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहा यह अभियान आगामी चुनावों हेतु मतदाता सूची को अधिक सुव्यवस्थित, सटीक और विश्वसनीय बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है, जिससे सभी पात्र नागरिकों का नाम समय पर सूची में दर्ज हो सके।





