09 दिसम्बर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
जांजगीर-चांपा 03 दिसम्बर 2024। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में कुल 48 संवर्गाें के जिला स्तर के रिक्त 148 संविदा पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दावा आपत्ति का निराकरण चयन समिति के द्वारा किये जाने के उपरांत 45 संवर्ग के संविदा पदों का पात्र अभ्यार्थियों की अंतरिम मेरिट सूची जारी किया गया है। जिसे जिले के वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in पर अपलोड किया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। इसके साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के सूचना पटल पर भी चस्पा किया गया है। उक्त अंतरिम मेरिट सूची में शामिल किसी भी अभ्यार्थी को आपत्ति होने पर 09 दिसम्बर तक दावा-आपत्ति लिखित में कार्यालयीन दिवस में समय सायं 5 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय उपरांत दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किया जावेगा। दावा आपत्ति में कोई भी नवीन दस्तावेज स्वीकार/मान्य नहीं किया जावेगा।