Saturday, October 18, 2025

            आकांक्षी ब्लॉक फेलो पद पर नियुक्ति हेतु अंतरिम मेरिट सूची जारी

            Must read

              आवेदक जिले की वेबसाइट पर कर सकते हैं अवलोकन

              कोरबा 02 फरवरी 2024। कोरबा जिले के आकांक्षी ब्लॉक कोरबा तथा पोड़ी उपरोड़ा के लिये आकांक्षी ब्लॉक फेलो पद पर अस्थायी नियुक्ति किए जाने हेतु आवेदकों से आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त समस्त आवेदन पत्रों की पूर्ण जाँच उपरांत योग्यता अनुसार पात्र/अपात्र सूची तैयार कर अंतिम चयन सूची जारी किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संबित मिश्रा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आकांक्षी ब्लॉक फेलो पद पर नियुक्ति हेतु 198 आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे, जिसकी स्क्रूटनी एवं दावा आपत्ति निराकरण पश्चात 171 अभ्यर्थी पात्र तथा 25 अभ्यर्थी अपात्र पाए गए। प्राप्त 19 दावा आपत्तियों के निराकरण एवं पात्र 171 अभ्यार्थियों की समेकित मेरिट सूची प्राप्त कुल अंकों के आधार पर जारी की गई है।
              मेरिट सूची जारी होने के पश्चात् प्राप्त शिकायतों के निराकरण नवीन समिति द्वारा की गई। निराकरण समिति के अनुशंसा पर संशोधित समेकित मेरिट सूची कुल प्राप्त अंकों के आधार पर जारी की जा रही है। इस हेतु पात्र 171 अभ्यर्थियों की संशोधित समेकित मेरिट सूची जिला कोरबा के वेबसाइट ूूूणवतइंण्हवअण्पद पर देखी जा सकती है। साथ ही कार्यालय के सूचना पटल में अवलोकन किया जा सकता है।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article