Tuesday, November 11, 2025

            जिले में समस्त कोयले के अवैध खनन एवं परिवहन के लिए जांज दल गठित

            Must read


              एमसीबी/18 जून 2024/ जिले अंतर्गत समस्त कोयले खनिपट्टों की जांच एवं खनिज कोयले के अवैध खनन एवं परिवहन को रोकने हेतु चिरमिरी क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चिरमिरी-खड़गवां, नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी, एस.डी.ओ.वन विभाग दक्षिण बैकुण्ठपुर, क्षेत्रीय अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय पर्यावरण संरक्षण मण्डल अम्बिकापुर, खनि अधिकारी मनेंद्रगढ़, खनि निरीक्षक मनेंद्रगढ़, तहसीलदार चिरमिरी, नगर निरीक्षक थाना चिरमिरी, प्रभारी नगर निरीक्षक पोंड़ी, रेंजर वन विभाग चिरमिरी तथा हसदेव क्षेत्र के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनेंद्रगढ़, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनेंद्रगढ़, एस.डी.ओ.वन विभाग मनेंद्रगढ़, अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय पर्यावरण संरक्षण मण्डल अम्बिकापुर, खनि अधिकारी मनेंद्रगढ़, खनि निरीक्षक मनेंद्रगढ़, तहसीलदार मनेंद्रगढ़, नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़, रेंजर वन विभाग मनेंद्रगढ़ को नियुक्त किया गया है। उपरोक्तानुसार संबंधित अधिकारीगण दिये गये कार्य क्षेत्र अनुसार जिले में स्वीकृत कोयले के समस्त खनिपट्टा एवं खनिज कोयले का अवैध खनन एवं परिवहन के संबंध में सम्य-समय पर आवश्यक जांच करेंगे एवं जांच प्रतिवेदन मय स्पष्ट अभिमत सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article