रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस मयंक श्रीवास्तव ने शनिवार को नई दिल्ली में स्पोर्टस अथारिटी ऑफ इंडिया में डिप्टी डायरेक्टर जनरल का पदभार संभाल लिया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में जनसंपर्क आयुक्त पद संभाल रहे मयंक श्रीवास्तव को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर स्पोर्टस अथारिटी ऑफ इंडिया में डिप्टी डायरेक्टर जनरल पद के लिए चुना है।
इस बावत स्पोर्टस अथारिटी ऑफ इंडिया ने राज्य शासन को पत्र लिखकर प्रतिनियुक्ति के संदर्भ में अनापत्ति पत्र मांगा था जिसके बाद राज्य शासन ने उनकी प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी किए थे।