जांजगीर – चांपा।जिले के नए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने आज 17 फरवरी को जिला पुलिस कार्यालय जांजगीर – चांपा पहुंचकर पदभार ग्रहण किया।

इस दौरान जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारी,रक्षित केंद्र निरीक्षक एवं थाना प्रभारियो ने पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों व पुलिस कार्यालय के शाखा प्रभारियों की पुलिस कार्यालय सभागार में बैठक ली गई।बैठक में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा परिचय प्राप्त करने पश्चात् बेहतर पुलिसिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।