Friday, November 22, 2024

        क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार है ठेकेदार को ?

        Must read


        कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा के दर्री जोन अंतर्गत वार्ड क्रमांक 48 में रोड चौड़ीकरण के नाम पर ठेकेदार द्वारा खोदा गड्ढा क्या किसी बड़े हादसे के इंतजार कर रहा है इसका जवाब तो ठेकेदार ही दे सकता है। क्यों की गड्ढा खोदे एक सप्ताह हो गया है उसके बाद भी रोड चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं किया गया है।और न ही सुरक्षा के दृष्टि से कुछ सांकेतिक बोर्ड या रीबन लगाया गया है।

        बताया गया की सड़क को खोदे एक सप्ताह हो गया है लेकिन काम शुरू नहीं किया गया है,3 दिन पहले खोदे गए गड्ढे की वजह से एक हादसा भी हुआ था जिसमे एक युवक लहू लुहान हो गया था जिसे स्थानीय लोगों के मदद से डायल 112 के जवानों के द्वारा हॉस्पिटल ले जाया गया।कथित तौर पर ये कहा जा रहा गड्ढा खोदाई एक सप्ताह के बाद भी कार्य शुरू नहीं करना समझ से परे है क्या ठेकेदार किसी बड़े हादसे के इंतजार कर रहा है या फिर और कुछ है…

        बता दें कि सरकार द्वारा लोगो को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने अनेक योजना चला रही है,उसमे से एक अति आवश्यक योजना नल जल योजना है।सरकार द्वारा नल जल योजना के तहत घर घर पानी के लिए नल का कनेक्शन दिया गया है,जिसे भी ठेकेदार द्वारा गड्ढा खोदाई कराने के दौरान जेसीबी मशीन ने नष्ट कर दिया है जिससे पानी लोगो के घरों में जाने के बजाय खोदे गए गड्ढा में बेकार बह रहा है,जिससे लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी हो रहा है।वहीं एक व्यक्ति द्वारा गड्ढे को लेबर लगा कर पटाया जा रहा था जब हमने उस व्यक्ति से गड्ढे को पाटने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके शशुर का स्वास्थ ठीक नही है घर पर कार रहते हुए भी कल हमने कार किराया पर ले के गए थे लेकिन आज भी काम शुरू नहीं हुआ है और हमे अभी भी मरीज को ले कर हॉस्पिटल जाना है इस लिए हमने लेबर लगा कर कार निकालने के लिए गड्ढा को पाट रहें हैं।

        काम में देरी होने की जब हम दूरभाष के माध्यम से जोन कमिश्नर से बात की तो उन्होंने बताया ठेकेदार द्वारा उन्हें बताया गया की कार्यस्थल पर इंजीनियर भेजा जा रहा है।हमने भी जब ठेकेदार से बात की तो आज से काम शुरू करने की बात कही लेकिन खबर लिखे जाने तक तो किसी प्रकार का काम शुरू नहीं की गई है।अब देखना होगा कि खबर लगने के बाद काम शुरू कराया जाता है या फिर लोगो द्वारा कही जा रही बात की ठेकेदार शायद किसी बड़े हादसे के इंतजार में है ये तो देर सवेर पता चल ही जाएगा।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article