रायगढ़,कोरबा।संगीत एवं नृत्य की समृद्ध परंपरा का प्रतीक चक्रधर समारोह प्रतिवर्ष रायगढ़ (छत्तीसगढ़) में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य रूप से आयोजित किया जाता है। यह आयोजन 10 दिनों तक चलता है जिसमें देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुतियाँ देते हैं। छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग पर्यटन मंडल एवं जन जन सहयोग जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा अंतरराष्ट्रीय ख्याति लब्ध 40वें चक्रधर समारोह 2025 का आयोजन 27अगस्त से 5 सितम्बर 2025 तक रामलीला मैदान, रायगढ़ में प्रतिदिन शाम 7 बजे से आयोजित होगा।

इसी श्रृंखला में प्रतिभाशाली कथक नृत्यांगना ईशिता कश्यप एकल कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी। उनका कार्यक्रम 2 सितम्बर 2025 को शाम 6 बजे रखा गया है। ईशिता इससे पूर्व भी अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं और दर्शकों से भरपूर सराहना प्राप्त की है।

ईशिता की कथक प्रस्तुति में उनके साथ तबले पर उनके गुरु मोरध्वज वैष्णव, हारमोनियम पर नवीन महंत तथा अन्य सह-कलाकार संगीत की संगति प्रदान करेंगे। यह प्रस्तुति भारतीय शास्त्रीय नृत्य और संगीत के अद्भुत संगम का अनुभव कराएगी, आयोजन समिति ने बताया कि ईशिता की प्रस्तुति इस वर्ष के समारोह का विशेष आकर्षण होगा, इशिता कश्यप रघुनंदन कश्यप एवं अनिता कश्यप की पुत्री है , इशिता के इस ऐतिहासकि उपलब्धि के लिए सभी ने इशिता को अनेकानेक शुभकामनाएं भेजी हैं।
