Wednesday, February 5, 2025

          ग्राम पंचायत केल्हारी में किया गया जागो मतदाता जागो कार्यक्रम का आयोजन

          Must read

          एमसीबी/06 जनवरी 2025। जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जागो मतदाता जागो कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।

          इसी क्रम में विगत दिवस मनेद्रगढ़ विकासखण्ड ग्राम पंचायत केल्हारी में जागो मतदाता जागो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ग्राम वासियों को मतदाता शपथ एवं श्रमदान, स्वच्छता भी कराया गया। जागो कार्यक्रम में जिला समन्वय राकेश जैन, प्रभा पयासी, सरपंच, सचित, गंगा राम, भोला सिंह, पीआरपी सुनीता सहित पंच समूह की महिलाएं एवं स्वच्छता ग्राही को विशेष योगदान रहा।

                More articles

                - Advertisement -

                      Latest article