आरोपी के विरूद्ध धारा 303(2) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
जांजगीर – चांपा। प्रार्थी प्रवीण कुमार शर्मा निवासी रेस्ट हाउस के पास स्टेशन रोड चापा जो दिनांक 18.09.2024 के दोपहर करीब 22.00 बजे से 23.30 बजे के मध्य घर के सामने स्कूटी क्रमांक CG11-BK 0669 को खड़ा किया था। कुछ देर बाद देखा तो उक्त स्कूटी नही था, कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना चांपा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में थाना चांपा पुलिस द्वारा चोरी गए स्कूटी एवम अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी, तथा जन सहयोग से चांपा शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा को बारीकी से चेक किया जा रहा था। इसी इसी दौरान मुखबिर सूचना मिला की आरोपी भुवन लाल देवांगन निवासी चांपा द्वारा चोरी का स्कूटी रखा है की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं SDOP चाम्पा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में रेड कार्यवाही कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम लिया जाकर चोरी किये गये स्कूटी क्रमांक CG11BK 0669 को बरामद किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक डा. नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा, ASI बाबू लाल दिवाकर, प्रधान आर. विरेंद्र कुमार टंडन, आर. वीरेश सिंह, नितिन द्ववेदी, माखन साहू, खेम चरण राठौर, गोपेश्वर सिंह का सराहनीय योगदान रहा।