Saturday, January 18, 2025

        जांजगीर – चांपा पुलिस ने तस्वीर जारी कर किया अपील,कहीं दिखे तो पुलिस को सूचित करें…

        Must read

        जांजगीर-चाम्पा।  पुलिस ने जिला व प्रदेश वसियों से अनुरोध किया है कि कर्नाटक बीदर मे लुटेरों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने एटीएम में नकदी ले जा रहे वाहन को निशाना बनाया। उन्होंने ए टी एम में पैसे जमा करने जा रहे वाहन के सुरक्षा कर्मियों पर गोलीबारी कर लूट की। गोलीबारी में एक कैश सुरक्षाकर्मी (गार्ड )मारा गया। लुटेरे वाहन से कैश बॉक्स लेकर भाग गए।

        गोलीबारी के दौरान दो अन्य लोग गोली लगने से घायल हो गए।पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है। यह घटना सांगा रेड्डी जिले की तेलंगाना सीमा के बहुत करीब हुई।

        इसी प्रकार जिला जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़ ) थाना सिटी कोतवाली जांजगीर दिनांक 14 /01/2025 के शाम 17:00 बजे खोखरा देसी शराब दुकान के सामने शासकीय शराब विक्री कैश कलेक्शन वाहन बोलेरो जो की विभिन्न शराब दुकानों से कॅश कलेक्ट करके खोखरा देसी शराब दुकान के सामने पहुंची गाड़ी में बैठे एजेंट लोग कैश लेने के लिए अंदर चले गए गनमैन गाड़ी मैं बैठा था तभी दो अज्ञात व्यक्ति जो HF डीलक्स मोटर साइकिल मे आकर देसी कट्टे से गार्ड के ऊपर फायर किए दोनों व्यक्ति गाड़ी में रखे कैश को उठाकर एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल से फरार हो गए।
        इस घटना घटित करने वाले लोग कही भी आकर रुक सकते है जिनके बारे मे जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली जांजगीर 9479193107
        कण्ट्रोल रूम जांजगीर 9479193199
        को कृपया सूचित करने का कष्ट करें।
        वीदर (कर्नाटक ) के सस्पेक्ट की फोटो।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article