Sunday, October 19, 2025

            जांजगीर-चांपा पुलिस ने अमर बलिदानी आकाश राव गिरपून्जे को दी श्रद्धांजलि

            Must read

              जांजगीर, 11 जून 2025। जांजगीर-चांपा पुलिस ने कल शाम कचहरी चौक जांजगीर में श्रद्धाजलि सभा आयोजित कर अमर बलिदानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपून्जे को श्रद्धांजलि दी। आकाश राव गिरपून्जे 9 जून 2025 को जिला सुकमा के थाना कोन्टा क्षेत्र में आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से शहीद हो गए थे।

              श्रद्धाजलि सभा में उमड़े गणमान्य नागरिक

              श्रद्धाजलि सभा में जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ सहित जिले के भूतपूर्व सैनिक, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार/मीडिया और पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित हुए। इस दौरान 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई और पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही द्वीप प्रज्वलित कर शहीद को नमन किया गया।

              शहीद की शहादत को नमन

              जांजगीर-चांपा पुलिस और जिले के गणमान्य नागरिकों ने शहीद आकाश राव गिरपून्जे की शहादत को नमन किया और उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। शहीद की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके बलिदान को जिले के लोग कभी नहीं भूल पाएंगे ।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article