Monday, October 20, 2025

            पत्रकार की हत्या कर जंगल मे फेंका शव, SP मौके पर पहुंचे

            Must read

              मनेन्द्रगढ़। जिले के एक पत्रकार की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर जंगल मे फेक दिया गया है। हत्या की जानकारी मिलने पर जिले के पुलिस कप्तान चंद्र मोहन सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए है.

              बता दे की पत्रकार रईस अहमद अपने तीन साल की बेटी और पत्नी के साथ किराये के मकान में रहता था। कल रात अज्ञात लोगों ने पत्रकार की हत्या कर चनवारीडाँड़ के मौहरीपारा जंगल मे फेंक दिया है।घटना के वक्त उसकी तीन साल की बेटी और पत्नी मौजूद थे।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article