गरियाबंद 24 जुलाई 2023।कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा 29 जुलाई 2023 मोहर्रम के अवसर पर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उन्होंने 29 जुलाई को जिले के सभी देशी, विदेशी मदिरा दुकानों एवं मद्यभण्डागार बंद रखने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने सहायक जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी उप निरीक्षक गरियाबंद, राजिम एवं देवभोग को निर्देशित किया है कि अपने प्रभार क्षेत्र के समस्त मदिरा दुकान एवं मद्यभण्डागार के बंद होने के निश्चित समय के बाद सील करके 29 जुलाई को बंद रखना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने जिले के किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भाण्डारण एवं तस्करी पूर्ण नियंत्रण रखने एवं शिकायत प्राप्त होने पर सख्ती से रोक लगाने तथा जप्त करने की कार्यवाही हेतु आदेशित किया है।
मोहर्रम के अवसर पर 29 जुलाई शुष्क दिवस घोषित
Must read
More articles
- Advertisement -