Friday, November 22, 2024

        जूटमिल पुलिस ने पेट्रोल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

        Must read

        आरोपी रात्रि घर के बाहर खड़ी मोटर सायकलों से पेट्रोल की करता था चोरी

        रायगढ़ 18 जुलाई । दिनांक 16/07/2024 को वार्ड क्रमांक 30 बाजीराव पारा में रहने वाले अमित पांडे (उम्र 43 वर्ष) द्वारा उसके घर के पास खड़ी उसकी पल्सर से दिनांक 14-15/07/2024 की रात्रि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक के पेट्रोल पाइप को काटकर करीब 5 लीटर पेट्रोल चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया ।रिपोर्टकर्ता ने बताया कि उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक करने पर चोर की तस्वीरें कैपचर हुई जिसे व्हाटसअप ग्रुप में शेयर करने पर आरोपी दरोगापारा के रोशन शर्मा होने का पता चला, रिपोर्ट पर आरोपी रोशन शर्मा के विरुद्ध थाना जूटमिल में अपराध क्रमांक 330/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में दिया गया । अपराध विवेचना के क्रम में जूटमिल पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपित की पहचान पुख्ता किया गया और विधिवत सीसीटीवी फुटेज की साफ्ट फाइल पेन ड्राइव में सुरक्षित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये दबिश दी गई । कल रात्रि आरोपी रोशन शर्मा पिता राजेंद्र शर्मा उम्र 33 साल निवासी दरोगापारा गुजराती गली रायगढ़ को हिरासत में लिया गया । आरोपी रोशन शर्मा ने बाइक से पेट्रोल चोरी करना स्वीकार किया और पेट्रोल को बेचकर रूपये खाने-पीने में खर्च कर देना बताया । आरोपी को जूटमिल पुलिस द्वारा आज चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article