Friday, November 22, 2024

        सामुदायिक पुलिसिंग के तहत थाना बोरतलाव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

        Must read

        कबड्डी प्रतियोगिता में आये खिलाडियों को किया गया आवश्यक सामग्रियों का वितरण

        राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम,रक्षित निरीक्षक अरविन्द साहू के मार्गदर्शन दिनांक 18.12.2023 को अति नक्सल संवेदनशील थाना बोरतलाव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान भुरसाटोला, द्वितीय पीटेपानी, तृतीय सोरीटोला, चतुर्थ अण्डी आया विजेता टीमों को सील्ड एवं नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। आयोजन के दौरान उपस्थिति ग्राम बोरतलाव, सोरीटोला, कौहापानी, पनियाजोव, भेलवाटोला, दमऊदहरा, बरनाराकला, भूरसाटोला, पीटेपानी, डुमरटोला, अण्डी, मांगीखुटा, बागरेकसा, ठाकुरटोला, पिपरखारकला, कोटनापानी, गांधीनगर के कबड्डी खिलाडियों को आवश्यक जर्सी एवं सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में आये ग्रामीणों एवं खिलाड़ियों से मिलकर उनका हालचाल जानने के साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण नीति एवं पुर्नवास योजना के लाभ एवं छत्तीसगढ़ शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं एवं उनसे मिलने वाले लाभ के संबंध में ग्रामीणों व कबड्डी खिलाड़ियों को बताया गया। पुलिस द्वारा कराये जा रहे इस कार्यक्रम से आम जनता को पुलिस से जोड़ना एवं मधुर संबंध बनाने का प्रयास रहा है। यह देखने में आया है कि वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणजन पुलिस से दूरियां बनाये रखते हैं, उनमें झिझक बना रहता है, इसी दूरी को मिटाने हेतु सामुदायिक पुलिसिंग योजना के तहत समय समय पर खेल का आयोजन कर ग्रामीणों में अपनेपन का भाव पैदा किया जा रहा है। सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में लगभग 300 ग्रामीण व कबड्डी खिलाड़ी शामिल हुये।

        कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आशीष कुंजाम,रक्षित निरीक्षक महोदय अरविन्द साहू,असिस्टेंट कमाडेंट आईटीबीपी विजेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी संतोष कुमार ठाकुर एवं अन्य थाना स्टाफ व आईटीबीपी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article