Sunday, April 20, 2025

        कनौजिया राठौर समाज ने किया भोजली विसर्जन

        Must read

          कोरबा। कनौजिया राठौर सामुदायिक भवन खरमोरा से सर्फिंन माता तालाब खरमोरा तक भोजली यात्रा निकाली गई। समाज द्वारा भोजली विसर्जन का त्योहार आयोजित किया गया, जिसमें कनौजिया राठौर समाज एवं खरमोरा निवासियों के भारी संख्या में महिलाओं व पुरुषों, बच्चों ने हिस्सा लिया।

          कार्यक्रम में वार्ड 31 पार्षद अनीता यादव, शकुंतला राठौर अध्यक्ष सीएसईबी महिला मंडल, कनक राठौर अध्यक्ष कनौजिया राठौर नवचेतना महिला मंडल, सुशीला राठौर अध्यक्ष एसईसीएल महिला मंडल की उपस्थिति रही। जिनके द्वारा भोजली मां की आरती की गई। कार्यक्रम में भोजली मां के श्रृंगार की प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें प्रथम पुरस्कार अर्चना राठौर, द्वितीय रंजीत राठौर एवं तृतीय गीतिका राठौर को दिया गया।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article