Thursday, July 24, 2025

          10 लीटर महुआ शराब के साथ 01 महिला आरोपिया को कटघोरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

          Must read

            कोरबा,कटघोरा।पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भापुसे), के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही कर रोक लगाने के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा (रापुसे), अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर (रापुसे), के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कटघोरा तेज कुमार यादव के नेतृत्व में कटघोरा पुलिस को ग्राम छुरी में अवैध महुआ शराब बिक्री की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर ग्राम छुरी में कटघोरा पुलिस के द्वारा कार्यवाही के दौरान शंकुन्तला बाई केंवट पति गोपाल केंवट उम्र 39 साल साकिन छुरीकला बिंझवार मोहल्ला थाना कटघोरा जिला कोरबा छ0ग0 के कब्जे से अवैध महुआ शराब बिकी करते उसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1000 रूपये, बिक्री रकम 200 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपिया का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाये जाने से आरोपीयां को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

            उक्त कार्यवाही में सउनि कुवर साय पैकरा, आरक्षक महेन्द्र चंन्द्रा, मनीष साहू, महिला आरक्षक अनिता जगत का सराहनीय योगदान रहा।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article