Friday, November 22, 2024

        कर्मचारियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इंटक द्वारा एनबीसी के बैठक में डी. एच. आर.के सामने रखे कई मुद्दे

        Must read

        कोरबा। केवडिय गुजरात एनबीसी में बैठक एक बैठक आहूत की गई, जिसमें कोरबा से एडिशनल सेंट्रल लीडर एवं राष्ट्रीय महामंत्री एनटीपीसी इंटक के.पी. चंद्रवंशी सम्मिलित हुए।उन्होंने बताया कि केवडिय गुजरात एनबीसी बैठक में इंटक द्वारा कर्मचारियों के सुविधा के लिए कई मुद्दों को लेकर एनबीसी के फोरम में उठाया गया।जिसे डी एच आर द्वारा गंभीरता से सुना गया और जल्द हल करने की बात कही गई।

        इन मुद्दों को उठाया गया,जल्द हल करने मिला आश्वासन

        लैपटॉप, फर्नीचर, पीआरएमएस, एसएलपीएस, फास्ट ट्रैक पॉलिसी, सी–टाईप आवास, W2 से W3 एवं W6 से W7 का 100% प्रमोशन , सभी कर्मचारियों के लिए कार लोन एवं पेट्रोल प्रतिपूर्ति , हायर एजुकेशन , SG ग्रेड में तीन साल के बाद प्रमोशन, नाइट शिफ्ट अलाउंस में वृद्धि, दिव्यांग कर्मचारियों के लिए ट्रांसपोर्ट अलाउंस को दोगुना करना, पी आर पी प्रतिशत T1, T2 को बढ़ाना , W0 से W3 तक का पदोन्नति अवधि कम करना, इत्यादि मुद्दों को उठाया गया, सभी मुद्दों को गंभीरता से डी एच आर द्वारा सुना गया एवं आश्वस्त किया गया कि जल्द ही सभी मुद्दों को हल करने का प्रयास करेगें।

              More articles

              - Advertisement -

                    Latest article