Sunday, October 13, 2024

      खरसिया पुलिस ने 11 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

      Must read

      रायगढ़। अवैध शराब पर कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 13/06/2024 को खरसिया पुलिस द्वारा ग्राम रजघटा में शराब रेड कार्रवाई कर घर के कोला बाडी मकान पर शराब बेच रहे व्यक्ति को पकड़ा गया है ।

      जानकारी के मुताबिक प्रभारी थाना खरसिया उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन को मुखबीर से सूचना मिली कि रजघटा का गुरुवर सिंह सिदार अपने घर पर काफी अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा है । सूचना पर तत्काल खरसिया पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही किया गया । संदेही गुरूवर सिदार अपने मकान के बाडी तरफ के कमरा में शराब रखकर बिक्री करते मिला। मौके पर आरोपी गुरूवर सिंह सिदार उर्फ प्रेम, पिता- जियालाल, उम्र- 48 वर्ष, निवासी रजघटा के कब्जे से 11 लीटर महुआ शराब एवं बिक्री रकम 150/- रूपये को जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना खरसिया में अपराध क्रमांक 377/2024, धारा 34(2),59(क) आबकारी अधिनियम तहत कार्यवाही किया गया है ।
      उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन, सहायक उप लक्ष्मी नारायण राठौर, आरक्षक योगेश साहू, राम भजन शामिल थे ।

          More articles

          - Advertisement -

              Latest article