Sunday, October 19, 2025

            कोरबा : पुलिसकर्मियों पर हमला करना पड़ा भारी,चार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

            Must read

              हत्या के प्रयास एवं 07 अन्य गंभीर  धाराओं मे अपराध दर्ज

              कोरबा। जिले के थाना बांगो क्षेत्र में पुलिसकर्मियों  के साथ किए गए हुज्जतबाज़ी व हमले के मामले में FIR क्रमांक 94/2025 दर्ज करते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 191(2), 191(3), 190, 221, 296, 121(1), 132 एवं 109 के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट, उनकी हत्या की नीयत से हमला, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा सार्वजनिक शांति भंग करने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

              थाना बांगो में तैनात आरक्षक क्रमांक 50 अनिल कुमार पोर्ते, आरक्षक 298 अभिषेक पाण्डेय एवं आरक्षक 651 गजेन्द्र बिंझवार को ग्राम बगबुड़ा निवासी राजेश सोनी द्वारा दिए गए चोरी की सूचना पर  गांव पहुंचे थे ।

              जांच दल ने ग्राम बगबुड़ा पहुँचकर संदिग्ध भंजू यादव को बुलाया । पूछताछ के दौरान भंजू यादव  ने अचानक आक्रमण करते हुए आरक्षक अनिल कुमार से मार पीट की तथा गाली-गलौज एवं जातिसूचक टिप्पणियों के साथ मुक्के-लाठी से हमला किया। जब अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया, तो भंजू यादव के परिवार के सदस्यों—लक्ष्मण यादव, लाल अहिबरन, विश्राम यादव एवं भजन यादव—ने भी पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया।

              पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर वहां से निकलने में सफल रहे तथा घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी।

              मामले को संज्ञान में लेते हुए कोरबा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और बीएनएस की धारा 191 (2), 191 (3), 190, 221, 296, 121 (1), 132, 109 के तहत एफआईआर दर्ज की।

              आरोपी लक्ष्मण यादव, लाल अहिबरन, विश्राम यादव, एवं भजन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी ।

              कोरबा पुलिस जनता की सेवा मैं तत्पर है परंतु पुलिसकर्मियों पर हमला एक गंभीर अपराध है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जावेगा। दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी ।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article