Friday, November 28, 2025

            कोरबा बंग समाज ने मनाया ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने का गौरव

            Must read

              कोरबा। बंग समाज कोरबा द्वारा गुरुवार 22 नवंबर को “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भव्य सामूहिक गायन समारोह का आयोजन किया गया। यह ऐतिहासिक आयोजन डीडीएम रोड स्थित कावेरी बैंक्वेट हॉल में शाम 7 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें समाज के सदस्यों ने उत्साह और गौरव के साथ राष्ट्रीय गीत को अपनी सुर लहरियों में पिरोया।

              वाद्य और स्वर का मनमोहक संगम

              कोरबा बंग समाज के सदस्यों द्वारा कई दिनों से वाद्ययंत्रों के साथ सामूहिक अभ्यास किया जा रहा था। उसी तैयारी का उत्कृष्ट प्रदर्शन इस कार्यक्रम में देखने को मिला। प्रसिद्ध तबला वादक एवं प्राध्यापक डॉ. कुणाल दासगुप्ता ने तबला पर संगत दी, जबकि हैप्पी पाल ने हारमोनियम पर सुर सजाए।

              राष्ट्रगीत के प्रति सम्मान का अद्भुत दृश्य

              कार्यक्रम के दौरान पूरा हॉल राष्ट्रगीत की स्वर लहरियों से गूंज उठा। सुमधुर और लयबद्ध प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को भावविभोर कर दिया। यह अवसर न केवल संगीत का उत्सव था, बल्कि राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक एकता और बंग समाज की परंपराओं का भी अद्भुत संगम रहा।

              परिवारों की सहभागिता के साथ सफल कार्यक्रम

              इस कार्यक्रम में कोरबा बंग समाज के सैकड़ों सदस्य अपने परिवारों सहित उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से इस ऐतिहासिक पल को मनाया और राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने पर बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की।

                  More articles

                  - Advertisement -

                          Latest article