Tuesday, April 29, 2025

        KORBA BREAKING: HTPP पॉवर प्लांट के स्विच यार्ड में लगी भीषण आग..देखें video…

        Must read

          कोरबा। पावर जेनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र ( HTPS) के स्विच यार्ड में शुक्रवार को दोपहर लगभग दो बजे आग लग गई।आग ने प्लांट के its ट्रांसफार्मर को चपेट में ले लिया।जानकार सूत्र ने बताया कि प्लांट में बनने वाली बिजली को यह ट्रांसफार्मर ग्रिड में भेजने के लिए उपयुक्त करेंट में बदलता है।ऐसे में प्लांट की 210 मेगावाट वाली यूनिट 3,4 से उत्पादन बंद करना पड़ा।आग तेजी से फैली।बताया जा रहा इसकी चपेट में 2 से 3 अन्य ट्रांसफार्मर भी आ गए है।

          आग इतनी भीषण हे कि पिछले तीन घंटे से फायर ब्रिगेड का दस्ता इसे काबू करने की कोशिश कर रहा किंतु पूरी तरह से आग अब भी कंट्रोल नहीं हुई है।आस पास से गुजर रहे लोग आग की लपटों को देख रुक गए वहीं धुंए का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से दिख रहा था।

          इस पावर प्लांट में 210 मेगावाट की चार और 500 मेगावाट की एक यूनिट है।अभी जब गर्मी में बिजली की मांग बढ़ गई है तब इस हादसे से 210 मेगावाट की 2 यूनिट में उत्पादन बंद करना पड़ा है।

                More articles

                - Advertisement -

                    Latest article